Friday, June 28, 2019

#AmritJyotiFriends

Dear Umang, Ruchira, Kavita, Basant, Sunil, Jigar, Digant, Harish, Slesha, Ankita, Rajni, Dipti, Rupa and Sumeet

It was a Super surprise yesterday when all of us - Amrit Jyoti school friends connected on whatsapp.!
It inspired to pen down my thoughts ! This is for all of you !
( I hope names of couple of teachers mentioned are correct. )

दोस्तों का साथ, दोस्तों की बातें 
-----------------------------------

एक अरसे के बाद अमृत ज्योति का लोगो देखा
जब उमंग तुमने, मुझे व्हाट्सएप्प पर ऐड किया 

आज सिर्फ बारिश का मौसम नहीं है बाहर 
एक खुशनुमा , स्कूल के दिनों का मौसम भी है भीतर  

यह सुनहरी बूंदे सिर्फ मिटटी की खुशबु नहीं ले आई
पुराने दोस्तों की यादें भी लायीं 

मेरे घर के बाहर , गुलमोहर का जो पेड़ है 
हेर एक फूल, और में रोज़ मिलते हैं 
लेकिन आज बूंदों में भीग कर, देखो यह कैसे खिले हैं 
बस दोस्तों, यही हाल मेरे दिल का भी है 

संस्कृत की टीचर  को कैसे परेशान करते थे बच्चे 
इंग्लिश की मीना टीचर को पसंद करते बच्चे 
योगेश सर गुजराती सिखाते 
कन्नन टीचर खेल सिखाती !

आज कभी मेरी बेटी पूछती है " मां, में कब रंगो वाला फ्रॉक पहनूंगी ?"
तो अपने स्कूल का ओपन ड्रेस कोड याद आता है 
मज़ेदार था न दोस्तों, रंगबिरंगी कपड़ों में हर रोज़ स्कूल जाना !
अन्य बच्चों को कहाँ था ये मौका !

कुकरी क्लास लाजवाब था 
बनाने में मन लगे न लगे, खाने में बड़ा मज़ा था !
वह दिन खूब याद रहा, जब चॉकलेट बनाया था !

दोस्तों, तुमने आज यादों का खज़ाना खोल दिया है 
दुनिया गोल है, कहते हैं, पुराने दोस्त मिल जातें हैं 
सच है यह बिलकुल....
आज वर्चुअली मिले हैं, कुछ ही समय में आमने सामने मिलेंगे..
और तब होगा, दोस्तों का साथ, दोस्तों की बातें !

--- Satya  Betai  (c)  28  June  2019

Thursday, March 21, 2019